देश
राजकीय कृषि बीज भंडार पर आयोजित होगा पीएम किसान समाधान दिवस
बलरामपुर। जिले के राजकीय कृषि बीज भंडार पर आगामी 1 फरवरी को कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा आयोजन के सफलतम संचालन हेतु जनपद के जिला अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है । इस आयोजन के लिए ब्लॉक वार कार्यक्रम प्रभारी नोडल अधिकारी तथा पर्यवेक्षण अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी श्रुति के निर्देश पर उप कृषि निदेशक प्रभाकर सिंह ने बताया कि पी0एम0 किसान समाधान दिवस में जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वे किसान दिनांक 01 फरवरी से 03 फरवरी, 2021 तक कार्यालय अवधि में सुबह 10ः00 बजे से 05 बजे तक अपने अभिलेख यथा आधार कार्ड/बैंक खाता एवं राजस्व अभिलेख खतौनी के विवरण के साथ विकास खण्ड मुख्यालय में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर पहुॅचकर अपना डाटा ठीक कराये तथा पी0एम0 किसान का लाभ उठाये एवं अन्य कृषि से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान भी प्राप्त करें।