देश
वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं वह ‘पारिवारिक पार्टी’ बन गयी है
गुवाहाटी । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस से 40-50 वर्ष से जुड़े वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं क्योंकि वह एक ‘‘पारिवारिक पार्टी’’ बन गयी है। नड्डा ने दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कमजोर हो रही है क्योंकि उसने क्षेत्रीय आकांक्षाओं को राष्ट्रीय आकांक्षाओं तथा प्रतिबद्धताओं से नहीं जोड़ा है। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजादी का नाम लिए बगैर नड्डा ने कहा, ‘‘40-50 साल से जुड़े वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि कांग्रेस न तो अब एक राष्ट्रीय पार्टी है और न ही क्षेत्रीय पार्टी है।