उत्तर प्रदेश होगा शतरंज का नया गढ़ : संजय कपूर
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। यूपी चैस स्पोट्र्स एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में प्रदेश के 42 जनपदों से 32 जनपदों ने हिस्सा लिया तथा उत्तर प्रदेश को शतरंज के क्षेत्र में प्रमुख स्थान पर पहुंचाने का संकल्प भी लिया। यह बात स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिल भारतीय शतरंज संघ के अध्यक्ष एवं यूपी स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर ने कहा कि आगामी सत्र में उत्तर प्रदेश में 2 राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं ग्रैंड मास्टर प्रतियोगिता खिलाडिय़ों के लिए कोचिंग कैंप अंतरराष्ट्रीय निर्णय को तैयार करना कोचिंग की सुविधाओं का विस्तार करना तथा दूर दराज के गांवों तक शतरंज का प्रचार प्रसार करना स्कूलों के अंदर सरकार के सहयोग से शतरंज की गतिविधियों को बढ़ाने की घोषणा की तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कहा कि सभी आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग मान्यता प्राप्त कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसी सभा में आगामी सत्र 2021-2026 के लिए चुनाव किया गया, जिसमें कई पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इस अवसर पर डॉ संजय कपूर का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। प्रमुख रूप से सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।