खेल

श्रीलंका के खिलाफ आखिर क्यों झेलनी पड़ी हार

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 1 सितम्बर को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें श्रीलंकाई टीम ने आखिरी ओवर में बांग्लादेश के हाथों जीत छीन ली। बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंका की टीम ने अब सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। एक समय ऐसा था जब लगा की बांग्लादेश की टीम जीत जाएगी लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश की टीम को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया।

श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस मैच के हीरो साबित हुए। उन्होने अपनी टीम के लिए केवल 37 गेंदो में 60 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका से हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने स्पिन गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

शाकिब ने नो बॅाल को बताया हार का कारण

 शाकिब अल हसन ने मैच के दौरान दो ऐसे टर्निंग प्वाइंटस के बारे में बात की जिन्होने इस मुकाबले को पूरी तरह पलट कर रख दिया। उन्होने नो बॅाल को हार का कारण बताते हुए कहा कि इन दबाव भरे मुकाबलों से हमारी टीम को काफी कुछ सीखने की जरुरत है।

बात करते हुए शाकिब ने कहा, कोई भी कप्तान अपनी टीम से नो बॅाल की अपेक्षा नहीं करता है। वहीं एक स्पिनर के द्वारा नो बॅाल फेंकना किसी अपराध से कम नहीं है। हमने कई नो बॅाल फेंकी और हमें इसमें सुधार करने की जरुरत है। लेकिन दबाव के कारण हम मैच गंवा देते हैं। हमें डेथ ओवरों में काफी सुधार करने की जरुरत है।

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button