उत्तर प्रदेशबांदा

वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मोहन धूरिया ने मां दुर्गा के पंडालों में दर्शन पूजन कर किया आरती गान।

श्रीराम लीला बाल समाज द्वारा किया गया सम्मानित।

जन एक्सप्रेस/बांदा :नवरात्रि महोत्सव अपने आखिरी चरण में है, माता के भक्तों के द्वारा माता की प्रतिमाओं की भव्य झांकियों और पंडालों को संजाकर माता रानी का विधिवत पूजन अर्चन करने के साथ माता के दर्शनों के लिये जनसैलाब भी उमड़ रहा है।माता के भक्त और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याममोहन धुरिया ने श्रीराम लीला बाल समाज के आमंत्रण पर जाकर माता भगवती का पूजन अर्चन किया और आरती स्तुति का गान किया। श्रीराम लीला बाल समाज के प्रमुख संरक्षक नारायण धुरिया,संरक्षक सन्नी धुरिया ने श्याममोहन धुरिया को पूजन अर्चना करने के बाद सम्मानित किया।शुक्ल पक्ष की छठ-सप्तमी के शुभ अवसर पर शहर में सजे देवी पंडालों भव्यता देखते ही बनती है।आर्कषक मुद्राओं से युक्त मातारानी और श्रृंगार की भव्यता ने माता की प्रतिमाओं को जीवंत कर दिया है।जो भी पंडालों में विराजमान मातारानी के दर्शन करता है वह उनको निहारता ही रहता है और कहता है कि साक्षात मॉ भवानी उनके सम्मुख विराजमान है।भक्ति भाव में विभोर श्रद्धालुओं के द्वारा माता रानी के जयकारों से देवी पंडालों सहित पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है। बताते चले कि शहर में शारदीय नवरात्रि का पर्व पूरे जोश खरोश के साथ मनाया जाता है।पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है,शहर में बनने वाली माता की प्रतिमाओं सहित जबलपुर से लाई गयी प्रतिमाओं की भव्यता माता के नौ दिनों में आर्कषण का केन्द्र बनी हुयी है।भोर होते ही देवी के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।नवरात्रि पर्व में माता के भक्त व भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याममोहन धुरिया के द्वारा मां की उपासना करने के साथ साथ देवी पंडालों पर जाकर माता की स्तुति गान लगातार किया जा रहा है। श्रीरामलीला बाल समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता को कमेटी के प्रमुख संरक्षक नारायण धुरिया,संरक्षक सन्नी धुरिया,अध्यक्ष सुधीर चौरसिया,महामंत्री मयंक धुरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्यराज गुप्ता,उपाध्यक्ष रूबल चौरसिया द्वारा सम्मानित किया गया।भाजपा नेता के साथ योगेश कुमार योगी,पंकज शुक्ला,सुरेश साहू(पत्रकार)कुलदीप श्रीवास,बिक्की बनिया,लाला भैया, कुलदीप सिंह,आसू,सच्चू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button