जनपद का नाम विदेश में रोशन कर वापस हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी का हुआ भव्य स्वागत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में हंड्रेड मीटर की रेस प्रतिस्पर्धा में रजत पदक व 4X100 मीटर रिले रेस प्रतिस्पर्धा में तीसरा स्थान पाकर पहुंच से रामसनेहीघाट क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र का एसपी दिनेश कुमार सिंह सहित समस्त जनपद की पुलिस टीम ने भव्य स्वागत किया। उनके कनाडा से वापस होने पर शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शहर की पुलिस लाइन तक रैली निकाली गई।

स्वागत कार्यक्रम मे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बुके देकर विजई क्षेत्राधिकारी को भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा व एएसपी दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह सहित क्षेत्राधिकारी नगर डॉ बीनू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान, क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ जे एस स्थाना व प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली संजय मौर्य समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट को शुभकामनाएं दी। बता दें कि क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा जौनपुर जनपद के ग्राम कुशवाहा बडेरी घनश्यामपुर के मूल निवासी है। उन्होंने अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जौनपुर में रह कर ली। जिसके बाद स्नातक की शिक्षा के लिए नारनौल महेंद्रगढ़ हरियाणा पहुंचे। फिर वर्ष 1988 में नेशनल गेम्स में पहली बार 100 मीटर रेस में गोल्ड, 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल वाहन लॉन्ग जंप में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

अनूठी प्रतिभा के धनी क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र 26 जून 1988 में एसआई पद पर नियुक्त हुए। फिर 1992 में निरीक्षक के पद पर व वर्ष 1998 में श्री मिश्र का असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर प्रमोशन हुआ। साथ ही 1992 में दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल लेवल की 14th जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 4X 400 प्रतियोगिता में सर्वप्रथम ब्रांच मेडल प्राप्त किया। उनका मेडल जीतने का क्रम आगे भी जारी रहा और 2 जुलाई 2001 को जटाशंकर मिश्र पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए। फिर वर्ष 2002 में श्रीलंका में आयोजित 14th एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में 4X 400 रेस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया। जिसके बाद वर्ष 2016 में उन्हें पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई।
इण्टरनेशनल लेवल पर मिले 12 मेडल
रजत पदक- 09
कांस्य पदक- 03
नेशनल लेवल में मिले 28 मेडल
- स्वर्ण पदक-12
- रजत पदक- 09
- कांस्य पदक- 07






