एनसीसी के विशेष वार्षिक प्रशिक्षण के 10 दिवसीय शिविर का समापन
जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे 51 वीं यूपी बटालियन एनसीसी के विशेष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में समापन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया

जन एक्प्रेस/बलरामपुर: जानकारी के अनुसार 30 मई को 51 यूपी बटालियन एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पीटी, ड्रिल फायरिंग, योगाभ्यास, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल, क्राफ्ट की जानकारी दी गई । साथ ही कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पटवाल द्वारा महत्वपूर्ण सैन्य विषयों का रिवीजन करवाया गया । शिविर में सिखाये गए विषयों की परीक्षा हुई । विभिन्न कंपनियों के बीच वॉलीबॉल, बैडमिंटन के फाइनल मैच खेले गए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने समापन भाषण में कर्नल पटवाल ने कैडेटों को शिविर में सीखे गये समस्त गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन मे उपयोग करने के लिए कहा। कैम्प कमांडेंट कर्नल पटवाल, डिप्टी कैम्प कमांडेंट रणयोध्द सिंह, विशिष्ट अथिति के रूप में आये 48 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील कपूर, प्रधानाचार्य गीता मिश्रा और वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी शिव कुमार पाठक ने कैडेटों को पुरस्कार वितरित किये । यह कैंप, कैम्प कमांडेंट ए पी एस पटवाल डिप्टी, कैंप कमांडेंट रणयोध्द सिंह के निर्देशन में एवं विद्यालय प्रधानाचार्य गीता मिश्रा के सहयोग से संचालित किया गया । कैम्प की समस्त गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में सभी एएनओ, जेसीओ, एनसीओ, पीआई स्टॉफ, केयर टेकर व सिविल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।






