उत्तर प्रदेशहमीरपुर

जुआ खेलते नौ आरोपी गिरफ्तार, ₹1.60 लाख बरामद

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की मौदहा पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान ग्राम कम्हरिया की बगिया में जुआं खेल रहे नौ जुआरियों को एक लाख साठ हजार सात सौ रूपये के साथ धरदबोचा। जबकि दो जुआरी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब रहे। मौदहा पुलिस ने बताया कि पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 262/2025 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही पकड़े गये जुआरियों में खासतौर से मौदहा के बड़ा चौराहा निवासी 35 वर्षीय सगीरउद्दीन पुत्र हकीबउद्दीन, जबकि हुसैन गंज निवासी 28 वर्षीय सहबाज पुत्र मोईन, वही 25 वर्षीय रागौल निवासी इरशाद पुत्र असलम, जबकि 45 वर्षीय रागौल निवासी अहमद पुत्र अब्दुल समर, वही 45 वर्षीय उपरौस निवासी जहीर पुत्र साबिर, जबकि 30 वर्षीय मौदहा कस्बा निवासी सोनू पुत्र बाबूजी, वही कजियाना निवासी 35 वर्षीय चांद पुत्र मुन्ना खान, जबकि परछा निवासी 55 वर्षीय जुम्मू पुत्र कमरुद्दीन सहित 38 वर्षीय मौदहा कस्बा निवासी जुबैर पुत्र तुफैल अहमद को गिरफ्तार कर मौके से एक लाख साठ हजार सात सौ रूपये के साथ ही ताश के 52 पत्ते बरामद करने में बड़ी कामयाबी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button