अपराध

बदमाशों के हौंसले बुलंद, झांसी में जेलर को ऑटो से खींचकर डंडो से पीटा

जन एक्सप्रेस /लखनऊ। प्रदेश सरकार भले ही जीरो टोलरेंस की नीति पर काम रही है। दंगा-फसाद, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन बदमाश अभी भी खौफजदा नहीं है। झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को जेलर पर हुए जानलेवा हमले से ऐसा ही प्रतीत होता है। जेलर पर हुई हमले की घटना से खाकी की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। जेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

फिल्मी अंदाम में की वारदात

जिला मऊ के ग्राम दोहरी घाट निवासी कस्तूरी लाल गुप्ता जिला कारागार झांसी में साल 2022 से तैनात हैं, उन्हें विभाग के किसी कार्य के लिए हैदराबाद जाना था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के समय वह सिपाही अर्जुन सिंह के साथ निकले और जेल चौराहा पहुंचे। यहां एक ऑटो को हायर किया और दोनों लोग उसमें बैठकर रेलवे स्टेशन के चल दिए। ऑटो स्टेशन रोड तिराहा पर पहुंची ही थी तभी पीछे से आ रही एक कार ने फिल्मी अंदाज में ओवरटेक करते हुए ऑटो के आगे कार लगा दी। कार से हाथों में डंडे लेकर तीन से चार बदमाश निकले। यह देखते ही ऑटो चालक ऑटो को छोड़कर भाग गया। बदमाशों ने जेलर को ऑटो से बाहर खींच लिया और फिर जमकर डंडे बरसाए। सिपाही अर्जुन सिंह ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशें ने उन्हें भी पीटा। इसके बाद धमकी देते हुए फरार हो गए।

जेलर के हाथ में फ्रेक्चर, सिपाही को भी चोटें

बदमाशों के हमले में जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता को गंभीर चोटें पहुंची हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। उनके बाएं हाथ में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान हैं। इसके अलावा सिपाही अर्जुन सिंह को भी अंदरुनी चोटें लगी हैं।

हमले से पहले की गई रैकी

सूत्रों की मानें तो जिस अंदाज में 50 वर्षीय जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर हमला हुआ है। उससे अंदेशा है कि बदमाशों को उनके आने-जाने के बारे में पहले से जानकारी रही होगी। हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कई दिनों तक रैकी की होगी और उसी आधार पर शनिवार को प्लानिंग के तहत उन पर हमला बोला गया।

कैदी कमलेश यादव के बेटों ने किया हमला

एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार घायल जेलर ने बताया कि हमला करने वाले झांसी जिला कारागार में बंद रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव का बेटा और और उसके साथी थे। जेलर ने बताया कि जेल प्रशासन के विरुद्ध कुचक्र रच रहे कमलेश यादव, सरदार सिंह गुर्जर, अजय जडेजा सहित पांच कैदियों को एक महीने पहले झांसी जेल से हमीरपुर, बांदा, उरई जेल स्थानांतरित किया गया था। इसी बात से खुन्नश खाकर कमलेश के बेटे ने अन्य के साथ मिलकर उन पर हमला बोला है।

घटना के बाद पुलिस अलर्ट

जेलर के बयानों के आधार पर पुलिस ने पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर पर दबिश दी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भाग निकला। पुलिस हमलावरों की तलाश में लग गई है। एसपी ने बताया कि जिले के सभी बॉर्डर, चौक-चौराहें के साथ प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी करके सघन चेकिंग की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को दबोच लिया जाएगा, जिसके बाद परतें खुलती जाएंगी और हमले की असल वजह सामने आएगी।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button