क्षेत्राधिकार बने प्रतिसार निरीक्षक, एसपी ने बैच लगाकर किया सम्मानित

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक का शासन में क्षेत्राधिकार पद पर पदोन्नति कर दिया है। अब वह शासन की मनसा के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग देंगे। उनकी बदलने के बाद पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर है पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा और अपर पुलिस शिक्षक नगर कुंवर ज्ञानजय सिंह ने उन्हें स्टार और बैच लगाकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को जब शासन की ओर से इस आशय का पत्र मिला कि पुलिस लाइन में तैनात प्रतिसार निरीक्षक की प्रोन्नति क्षेत्राधिकारी पद पर हो गई है। जिस पर पुलिस पुलिस अधीक्षक औरत पर पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिस कार्यालय में प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन सुरेश पाल को क्षेत्राधिकारी पद पर प्रोन्नति के अवसर पर क्षेत्राधिकारी पद के लिए स्टार व बैच लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी को अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी पयागपुर आंनद कुमार राय साथ ही कार्यालय एवं पुलिस लाइन में नियुक्त अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण द्वारा शुभकामनाएं दी गईं।