चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने मलमल पुलिया के समीप से दो संदिग्ध युवक को हिरासत में ले पूछताछ किया। तो दोनों बाइक चोर निकले चोरी की तीन बाइक के साथ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।
क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमल पुलिया पर मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह हमराहियों समेत वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। दोनों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ किया तो दोनों सुरिस गांव निवासी शिवम तिवारी पुत्र विश्वामित्र तिवारी,एवम मनीष गौतम पुत्र विजय गौतम चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए। पुलिस ने कड़ाई किया तो दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दो और बाइक बरामद किया। जिसमें एक बाइक सी डी डीलक्स काले रंग की है जिसका नम्बर यूपी 62 बी के 8842 है। जो वेदप्रकाश यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव निवासी कदम रसूल हुसेनाबाद कचहरी जौनपुर के नाम पर है। एक ग्लैमर रंग काला है। जिसका नम्बर यूपी 50 ए क्यू 7247 सत्यपाल पुत्र सभाजीत यादव निवासी आजमगढ़ जनपद अहिरौला थाना के रसूलपुर के नाम पर है। वहीं एक बाइक एच एफ डीलक्स जिसका नम्बर नहीं है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद कर सम्बंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।






