अपराधउत्तर प्रदेशकानपुर
अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोरों एवं तस्करों को दबोचा

जन एक्सप्रेस
कानपुर नगर । नवाबगंज पुलिस एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम सेन्ट्रल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोरों एवं तस्करों के गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पांच मो0सा0 और एक ईको कार मय तमंचा कारतूस व चरस, गाँजा के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है।
कानपुर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दस सितम्बर को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि सिचाई विभाग नव निर्माणाधीन गेस्ट हाउस बिठूर रोड गंगा बैराज पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये वाहनों को वाहन चोरो ने डम्प कर रखा है तथा उन्हें नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में खड़े है। सूचना पर थाना नवाबगंज एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम सेन्ट्रल ने
संयुक्त आपरेशन चला कर दबिश दी जिसमें 05 अभियुक्तों को मय चोरी की 05 मोटर साइकिल एवं 01 कार तथा 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस जिन्दा व 01 किलो चरस, 02 किलो गाँजा व 02 मास्टर की, के साथ सिचाई विभाग नव निर्माणाधीन गेस्ट हाउस बिठूर रोड गंगा बैराज पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्र.नि. रोहित कुमार तिवारी थाना नवाबगंज उ.नि. संदीप सिंह, उ.नि. उमाशंकर मिश्रा, उ.नि. विकास कुमार , उ.नि. विक्रम सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, हे.का.राज बहादुर सिंह सर्विलांस सेल,हे.का. भूपेन्द्र सिंह दाँगी सर्विलांस सेल / स्वाट टीम, हे.का. अमरदीप सिंह सर्विलांस सेल / स्वाट टीम. हे.का. हिम्मत सिंह थाना नवाबगंज , हे.का. प्रबल प्रताप सिंह थाना नवाबगंज, हे.का. डीशू भारती स्वाट टीम,का. शिव कुमार सर्विलांस सेल, का . नवीन कुमार स्वाट टीम. शामिल रहे।