अज्ञात बोलेरो की टक्कर से महादेवा आए श्रद्धालु की मौत, बिना जल चढ़ाएं वापस हुए मृतक के साथी

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा में जल चढ़ाने आ रहा एक श्रद्धालु अज्ञात बोलेरो की टक्कर से घायल हो गया। जिसे साथ में मौजूद साथी एंबुलेंस से नजदीकी सीएचसी उपचार के लिए लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार की सुबह थाना रामनगर के बाराबंकी बहराइच हाईवे पर कटियारा मोड़ के पास एक अज्ञात बोलेरो सड़क पर जा रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजीव निगम 28 पुत्र राधेश्याम निगम व निवासी फैजुल्लागंज लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मोटरसाइकिल सवार राजीव के साथी को खरोच तक नहीं आई।
हादसे के बाद राजीव के साथी उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से नजदीकी सीएचसी रामनगर लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। यहां राधेश्याम के साथियों ने बताया कि सुबह हम कई दोस्त लखनऊ फैजुल्लागंज से लोधेश्वर महादेवा जल चढ़ाने जा रहे थे। रास्ते में रामनगर से पहले कटियारा मोड़ के पास एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार हमारे साथी राजीव को जोरदार टक्कर मार दी। जिसे हम लोग अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
बिना जल चढ़ाएं लौटे साथी
राधेश्याम के साथ तकरीबन 5 से 6 लोग लोधेश्वर महादेवा को जल चढ़ाने आ रहे थे। लेकिन सोमवार सुबह रास्ते में हुई एकाएक इस विभत्स घटना के बाद राधेश्याम के सभी साथी लोधेश्वर को बगैर जल चढ़ाएं अपने घरों को वापस हो गए। लोगों ने बताया कि घटना के बाद से हमारा रो रो कर बुरा हाल है। अब इस स्थिति से निकलने में हमें समय लगेगा।