नवेली पावर प्लांट में सपोर्टर टूटकर गिरने से हुये हादसे में एक मजदूर की मौत,

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: हमीरपुर की सीमा सटे लौहरीमऊ गाँव के पास स्थित नवेली पावर प्लांट में उस वख्त बड़ा हादसा हो गया, जब वैगन डिंपलर में काम के दौरान सपोर्टर अचानक टूटकर गिर गया। ऊपर से भारी सिलेंडर और लोहे का जैक गिरने से फतेहपुर जिले के ग्राम सुलतानगढ़ निवासी लेबर नंदकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे के बाद प्लांट कैंपस में मौजूद दूसरे मजदूर और कर्मचारी मदद के लिये दौड़ पड़े, और सभी जख्मियों को हमीरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि नंदकिशोर की मौत हो चुकी है, वही बाकी तीनों जख्मियों का इलाज चल रहा है। जानकारी के बाद पुलिस और प्लांट प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच के आदेश दिये। वही जख्मी मजदूर शिवचन्द्र ने बताया कि वे चारों लोग वैगन डिंपलर में मरम्मत का काम कर रहे थे, तभी अचानक सपोर्टर टूटकर गिर गया। जबकि लोहे का जैक और सिलेंडर उनके ऊपर जा गिर पड़ा। जिसकी वजह से जख्मी मजदूरों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया। वही डॉ.ए.के. सिंह ने बताया कि नवेली पावर प्लांट में हुये हादसे का शिकार एक मजदूर अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो चुकी थी।






