UP POLICEउत्तर प्रदेशजौनपुर

जिस दवा से सुधरेंगे अपराधी दिया जायेगा वही डोज

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: थाना परिसर में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि अपराधियों के सुधार के लिए पुलिस हर प्रयास करेगी। यदि वे समझाने से,उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से या फिर जेल जाने से सुधर गए तो ठीक है। अन्यथा वे जिस दवा से सुधरेंगे वही डोज पुलिस के द्वारा दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि खुटहन थाना क्षेत्र के लगभग 160 गांवो में दो सौ से अधिक संज्ञेय अपराधों के वांछित निवास करते हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि ऐसे अपराधियों की सूचना पुलिस को अवश्य दें। उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा। आगे कहा कि जौनपुर जिला बुद्धिमत्ता को लेकर बहुत आगे है। यहां से तमाम लोग आईएस और आईपीएस बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। कुछ लोग यहां से हजारों किमी दूर शहरों में जाकर बड़े ब्यवसायी व उद्योगपति बने हुए हैं। वहीं कुछ लोग अपनी बुद्धि और विवेक का दुर्पयोग कर अपराध या पड़ोसियों के विवाद में घर पर ही पड़े रहकर मुकदमा लड़ रहे हैं। वे खुद के विकास को पीछे की तरफ जाता देख परेशान भी है। लेकिन एक ग़लत इगो पालकर अपना नुकसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने के लिए प्रत्येक गांव में ग्राम सुरक्षा ग्रुप बनाया जायेगा। सभी सदस्य वाटसप के माध्यम से थाना पुलिस से जुड़े रहेंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश चौरसिया,सीओ अजीत सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, थाना प्रभारी मुन्ना राम घुरिया, पंडित रामप्यारे दूबे,बेचन पाण्डेय, विकास सिंह, सत्यनारायण बिंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button