उत्तर प्रदेश

नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भाजपा का डंका बज रहा है। 2019 में कई पार्टियों ने मोदी के खिलाफ एकजुट होकर प्रचार किया था, लेकिन वह मोदी लहर में तिनके की तरह उड़ गए। यह सारी विपक्षी पार्टियां फिर एकजुट होने लगी हैं। जनता के दम पर पार्टी लोकसभा चुनाव में फिर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

यह बातें वृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने परेड ग्राउण्ड में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बम्पर जीत दर्ज करेगी। प्रदेश की 80 में से 80 सीटों पर प्रत्याशियों की विजय होगी। जिस तरह 2019 के चुनाव में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बम्पर जीत दर्ज की थी। उसी तरह 2024 में भी पार्टी रिकॉर्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। यही कारण है कि विपक्षी पार्टियों को देश की तरक्की अच्छी नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि 2019 में संगमनगरी में लगा कुंभ सिर्फ एक झांकी था। पिक्चर 2025 के महाकुंभ में दिखेगी।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने परेड मैदान में ग्राम विकास से सम्बंधित 342 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिनमें सड़क, आवास समेत अनेक निर्माण कार्य शामिल हैं। ग्राम्य विकास से सम्बंधित सभी योजनाओं पर आधारित ‘ग्राम्या’ पुस्तक छपवाई गई है। उन्होंने इसका भी लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त 14 हजार लाभार्थियों के आवास तैयार हो गए हैं। इन्हें आवास की चाबी सौंपी गई। श्री मौर्य ने प्रतीकात्मक रूप से 50 लाभार्थियों को मंच पर चाबी सौंपी। इसके अलावा बीसी सखी समेत अन्य स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं 33 महिलाओं को भी सम्मानित किया। साथ ही समूहों के खाते में अलग-अलग योजना के अंतर्गत पैसा ट्रांसफर किया। इस मौके पर अच्छा काम करने वाले ग्राम प्रधान एवं सचिव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 14 हजार लाभार्थी तथा अन्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button