जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से खनिज यूनिवर्सिटी निर्माण की मांग, महोबा में सौंपा गया ज्ञापन

जन एक्सप्रेस/महोबा: आज राम महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के युवा उदघोष आयोजन में आये सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को एक ज्ञापन दिया जिले में (D.M.F) खनिज न्यास से खनिज यूनिवर्सिटी की मांग के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री जी को संवोधित ज्ञापन वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता उपेन्द्र सुल्लेरे जी पूर्व महमंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन महोबा एड चंद्रशेखर स्वर्णकार जी, अंश सोनी जी,संयोजक महोबा डवलप मेंट एसोसिएशन नें सतीश अवस्थी नें मिलकर जिले के सर्वांगीण विकाश हेतू वन डिस्ट्रिक वन यूनिवर्सिंटी के अन्तर्गत महोबा में खनिज न्यास के धन से खनिज यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग प्रेसित की।
आज दिए ज्ञापन में मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकर्षित कराया कि महोबा गुरु गोरखनाथ जी की तपोभूमि रही है।जैसा की सर्व विदित है। महोबा जिला शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक पिछड़ा है इसको विकाश की मुख्य धारा से जोड़ा जाएं, सादर ध्यान आकर्षित कराना है कि निर्णय कैविनेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में एक यूनिवर्सिटी की सहमति प्रदान की जा चुकी है। जनपद महोबा #खनिज बाहुल्य है यंहा से हजारों करोड़ रु वार्षिक राजस्व जाता उससे और उसके जिला अंश DMF से यंहा खनिज यूनिवर्सिटी बने इसकी अनुमति मिलनी चाहिए।जिले को भरोषा हैं आपके प्रयासों से महोबा जिले में खनिज यूनिवर्सिटी की अनुमति हेतु अतिरिक्त प्रयास होंगें तभी महोबा जिले को माइंस यूनिवर्सिटी मिलेगी यंहा असीमित मात्रा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगारों का श्रजन होगा।महोबा का नाम देश विदेश में स्थापित होगा।
इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से हस्ताक्षर करने बालों में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड भारत विशाल शुक्ल जी , पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी जी , पूर्व अध्यक्ष राजकुमार दुवेदी जी,पूर्व अध्यक्ष बाबू लाल मिश्रा जी,शिवपाल सिंह जी,एड अनिल शर्मा जी, एड शाहिद शिद्धिकी जी,एड संतोष साहू जी ,सर्बेश राजपूत मनोज कुशवाहा एड अनिल सेन जी पत्रकार, एड रामानंद सोनकिया जी, एड मनीष तिवारी जी,एड महेन्द्र बादल ,, त्रिलोक मोहन तिवारी, एड बालेन्द्र सिंह, एड राजेंद्र सिंह, एड राकेश पटेरिया,सहित अन्य विद्वान साथियो नें खनिज न्यास से खनिज यूनिवर्सिटी कि मांग रखी है,






