पत्रकार मुलायम सोनी की मां इन्द्रावती देवी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

जन एक्सप्रेस/खुटहन: खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव से एक दुखद समाचार सामने आया है। पत्रकार मुलायम सोनी की मां तथा पत्रकार एवं ग्राम प्रधान संतलाल सोनी की भाभी, 55 वर्षीय इन्द्रावती देवी का रविवार को निधन हो गया। यह खबर मिलते ही न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि इन्द्रावती देवी पिछले तीन दिनों से टायफाइड से पीड़ित थीं। प्राथमिक इलाज से सुधार न होने पर परिजनों ने उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उनका देहांत हो गया। धर्मनिष्ठा और मृदुभाषिता के लिए जानी जाने वाली इन्द्रावती देवी के निधन से परिवार सहित पूरा गांव स्तब्ध है।
रविवार शाम उनके पति शिवशंकर सोनी ने सुतौली घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग जिनमें डॉ. प्रदीप कुमार दूबे, राजेश चौबे, संतोष पाण्डेय, प्रणय तिवारी, कमलेश त्रिपाठी मुन्ना, अवनीश पाण्डेय, अजय पाण्डेय, साकिब खान, आशुतोष दूबे, कमलेश विश्वकर्मा, डॉ. आलोक सिंह पालीवाल, डॉ. रणंजय सिंह, सुधाकर समेत कई लोग शामिल थे सभी लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को सांत्वना दी।






