उत्तर प्रदेशहमीरपुर
दबंग भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, किसान की भूमि में कर रहे हैं अवैध कब्जा

हमीरपुर, जन एक्स्प्रेस। सूबे के ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि भूमाफियाओं के खिलाफ बिना देर किये सख्त कार्यवाही करने के साथ ही अवैध कब्जे पर बुल्डोर चलाकर हटाया जाय , जबकि कुरारा के पतारा डांडा में एक किसान के खेत में दबंग भूमाफिया कर रहे हैं अवैध कब्जा। वही जब पीड़ित किसान अवैध कब्जाधारक दबंग भूमाफिया से अवैध कब्जा हटाने की बात करता है, तो दबंग पीड़ित किसान के साथ झगड़े और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। जिसके बाद किसान की लिखित शिकायत पर एसडीएम सदर ने सीओ सदर को दबंग कब्जा धारक भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर किसान की भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के आदेश दिये थे। लेकिन कमाल तो इस बात का है कि एसडीएम के आदेश के बावजूद भी अबतक न तो दबंग भूमाफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई, और न ही किसान के खेत से कब्जा ही हटाया गया है। पीड़ित किसान अंकित यादव ने बताया कि कुरारा के पतारा डांडा में उसकी कृषि भूमि गाटा संख्या-3028 मि०, जिसका रकवा 0.6070 हैक्टेयर, जबकि गाटा संख्या-3056, जिसका रकवा 2140 हैक्टेयर में गाँव के ही छुटकू और रामबाबू वगैरह अपनी भैंस बांधने के साथ ही बांस, बल्ली गाड़कर जबरन कब्जा किये हुये हैं। जबकि पीड़ित के मना करने पर दबंग अपने घर की महिलाओं सहित झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं, साथ ही उसके परिवार की महिलायें अपने कपड़े फाड़ने की धमकी देकर पीड़ित को झूटे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। पीड़ित किसान ने इस मामले की लिखित शिकायत 7 नवम्बर 2025 को एसडीएम सदर से की थी। वही शिकायत पर एक्शन लेते हुये एसडीएम सदर ने सीओ सदर को दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ बिना देर किये सख्त कार्यवाही करते हुये पीड़ित किसान की भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के आदेश दिये थे, लेकिन एसडीएम के आदेश के बावजूद सीओ सदर ने दबंग भूमाफिया के खिलाफ अबतक न तो कोई कार्यवाही की, और न ही पीड़ित किसान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया।






