वायरल

बलरामपुर के महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर वासियों के साथ खेली होली 

Listen to this article

एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य सहित तमाम प्राध्यापक भी होली में हुए शामिल

बलरामपुर  । जनपद बलरामपुर मे बलरामपुर राज परिवार के महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह ने सिटी पैलेस पर बुधवार को आयोजित होली समारोह में नगरवासियों के साथ होली खेलकर प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने अबीर गुलाल लगाकर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। पुलिस समारोह में एमएलके पीजी कॉलेज के प्रबंधक सचिव व प्राचार्य सहित कई प्राध्यापकों तथा गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया ।

       जानकारी के अनुसार 8 मार्च को बलरामपुर राज परिवार की परंपरा को कायम रखते हुए महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह सिटी पैलेस पर आयोजित होली समारोह में नगरवासियों के साथ होली खेलते हैं। महाराजा जयेन्द्र प्रताप ने सिटी पैलेस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की और लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने लोगों को अबीर गुलाल लगाकर व  एक दूसरे से गले मिलकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार सभी को आपसी द्वेष भुलाकर प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है। हम सभी को आपस मे मिलजुलकर रहते हुए देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने में सहयोग देना चाहिए। महाराजा के साथ महाविद्यालय प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव बृजेश सिंह, एम एल के पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने भी अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अरविंद द्विवेदी, वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ सद्गुरु प्रकाश, डॉ के के सिंह, डॉ राज कुमार चौहान, नीरज सिंह, विनीत मिश्र, अनिल सिंह एडवोकेट, राज कुमार श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रवीण सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह व भोलू सिंह सहित भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button