उत्तर प्रदेशबहराइच

माध्यमिक शिक्षकों ने प्रदर्शन कर डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन कर मांगों के प्रति किया ध्यानाकर्षण का प्रयास

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद बहराइच में संगठन के बैनर तले माध्यमिक शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन कर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि संघ द्वारा अपने मांग पत्र के माध्यम से समय-समय पर समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया जाता है किंतु विभाग के अधिकारियों एवं शासन द्वारा मांगों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया के कारण आज प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया साथ ही ज्ञापन के माध्यम से अपनी 10 सूत्रीय मांगे रखी गई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का प्रांतीयकरण,एनओसी रहित स्थानांतरण,प्रधानाचार्य पद की परीक्षा लिखित भर्ती एवं साक्षात्कार के द्वारा किया जाना, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 1982 की धारा 21 एवं 18 को पुनः संरक्षित किया जाना, अन्य विभागों की तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग में के सभी कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू किए जाना, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को मान्यता के क्रम में अनुदान के सूची पर लाया जाना, विषय विशेषज्ञों की प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा आगणित करते हुए सभी वित्तीय लाभ प्रदान किए जाना, शिक्षकों कर्मचारियों की समस्या के निस्तारण हेतु ऑनलाइन पोर्टल विकसित किए जाना, परिषदीय परीक्षा के मूल्यांकन पारिश्रमिक सीबीएसई के सामान किया जाना एक लाख तक के अवशेष का भुगतान जि0वि0नि0 कार्यालय द्वारा स्वीकृत किए जाना आदि महत्वपूर्ण बिन्दु हैं।

इस अवसर पर अटेवा जिला संयोजक संदीप वर्मा ने बताया कि राजस्थान छत्तीसगढ़ पंजाब झारखंड हिमाचल प्रदेश की भांति उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए इस हेतु अटेवा लगातार संघर्षरत रहा है जिसे लेकर आगामी एक अक्टूबर को दिल्ली में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

 इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, बृजेन्द्र यादव, विवेक कुमार रावत जिला कोषाध्यक्ष रामू यादव, संयुक्त मंत्री बृजराज यादव, विपिन कुमार साहू, चंद्रभान वर्मा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी आमिर खान संगठन मंत्री मिथिलेश यादव, पुरुषोत्तम कुमार, अटेवा जिला कोषाध्यक्ष श्यामानंद यादव सहित हंसराज वर्मा, सतविंदर सिंह, कमलेश वर्मा, श्याम मनोहर यादव, राकेश कुमार, विजय कुमार मिश्रा, मानस श्रीवास्तव, रामसागर सुभाष कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button