जन एक्सप्रेस।लखनऊ
झांगूर प्रकरण को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, “कथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं की सारी ‘धर्मनिरपेक्षता’ सिर्फ़ हिंदू धर्म और उसकी आस्थाओं पर टिप्पणी करने तक ही सीमित रहती है। जैसे ही बात इस्लाम और कुरान पर आती है, वही नेता अचानक ‘चुप्पी’ साध लेते हैं।”
केशव मौर्य का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब झांगूर को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मौर्य ने सीधे-सीधे धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कुछ नेता केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा, “हिंदू धर्म को निशाना बनाना इन लोगों का राजनीतिक फैशन बन गया है। लेकिन जब कोई मामला कुरान या इस्लाम से जुड़ा आता है तो वही लोग सेक्युलरिज़्म की आड़ में मौन साध लेते हैं। यह दोगलापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
सपा खेमे की ओर से इस बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सियासी बयानबाज़ी और तेज़ हो सकती है।
Back to top button