शौच को गई बालिका को तेंदुए ने मार डाला, परिवार में कोहराम
जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
बहराइच। वन क्षेत्र नानपारा के झुंडी चौकसाहर में शौच को गई मासूम बच्ची को तेंदुए ने मार डाला। क्षत विक्षत शव बरामद होने पर घर कोहराम मच गया।
खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत झुन्डी चौकसाहर में गुरुवार दोपहर राम प्रताप की 14 वर्षीय मासूम बच्ची राम बेटी शौच को गई थी। तभी अचानक घात लगाए तेंदुए ने हमला कर मासूम को गन्ने के खेत में लेकर चला गया। काफी खोजवीन के बाद मासूम का गन्ने के खेत में शव बरामद हुआ।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने सूचना पुलिस सहित वन विभाग को दी।
सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव में काबिंग शुरू कर दी है। एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन पर आर्थिक सहायता दी गई है शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि से गांव में कैमरे लगाए गए हैं गांव में काम्बिंग की जा रही है।






