amethiउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

पूरे जहांगीर गांव में जलभराव से मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील

फिसलकर गिरने से हो रहे हादसे

जन एक्सप्रेस /अमेठी: अमेठी तहसील तिलोई के अंतर्गत विकासखंड सिंहपुर क्षेत्र के ग्राम सभा फतेहपुर स्थित गांव पूरे जहांगीर में इन दिनों मुख्य मार्ग पर भीषण जलभराव की समस्या बनी हुई है। यह रास्ता राजापुर, फतेहपुर, राजपुर हवेली जैसे कई गांवों को जोड़ता है और क्षेत्र में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों जैसे गणेश पूजा व दुर्गा पूजा के प्रमुख स्थल से होकर गुजरता है।

बरसात के कारण जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जिससे मुख्य सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है। ग्रामीणों को नाव तक का सहारा लेना पड़ रहा है।स्थानीय निवासी मनीराम कोरी, शंकर कोरी, रामकुमार शर्मा, गंगाराम, उमाशंकर, बालचंद्र, दीपक, नंदकुमार आदि ने बताया कि *गांव पूरे जहांगीर का रास्ता भवा जैसे तालाब, रोज गिरत हाय बहुत से लोग* रास्ते की दुर्दशा के कारण पैदल, साइकिल व मोटरसाइकिल से चलने वाले लोगों का फिसल कर गिरना आम हो गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई वृद्ध और महिलाएं चोटिल हो चुकी हैं।ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तत्काल इस मार्ग की ऊंचाईकरण व पक्की नाली निर्माण कराए ताकि जलभराव से राहत मिले और लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button