Lucknowउत्तर प्रदेशलखनऊ

नोरा जैसा फिगर बनाने की जिद ने बनाई पत्नी की ज़िंदगी नरक

जन एक्सप्रेस / लखनऊ : सोचिए, अगर कोई पति अचानक अपनी पत्नी पर यह दबाव बनाने लगे कि वह किसी नामचीन बॉलीवुड अभिनेत्री जैसी दिखे और उसके जैसा फिगर बनाए रखे। इसके लिए वह पत्नी से रोज़ाना तीन-तीन घंटे तक जबरन कसरत करवाए और अगर वह ऐसा न करे तो उसे खाने तक से वंचित कर दिया जाए। यक़ीनन, ऐसा सुनने में अजीब लगता है और पहली नज़र में ही यह पत्नी के साथ अन्याय है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आए एक मामले में महिला ने इसी तरह की यातना का आरोप लगाकर पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति चाहता था कि उसका फिगर बिल्कुल फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसा हो। इसके लिए वह न केवल उस पर घंटों वर्कआउट करने का दबाव डालता, बल्कि कभी ऐसा न करने पर उसे भोजन से भी वंचित कर देता।

पीड़िता का कहना है कि उसका कद-काठी सामान्य है और रंगत भी साफ है, लेकिन इसके बावजूद उसके पति और परिवार वाले उसकी बनावट पर ताने कसते। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी औरतों में दिलचस्पी रखता है और अक्सर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें देखता रहता है। आरोप यह भी है कि ससुराल वाले भी उसे रोज़ाना तीन घंटे एक्सरसाइज करवाने के लिए मजबूर करते और जब वह थकान के कारण यह नहीं कर पाती, तो उसे खाना नहीं दिया जाता।

महिला थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 6 मार्च 2025 को मेरठ के एक युवक से अरेंज मैरिज के तहत हुई थी। शादी में लड़की वालों ने 16 लाख रुपए के जेवर, 24 लाख की महिंद्रा स्कॉर्पियो और 10 लाख रुपए नकद समेत कुल लगभग 76 लाख रुपए खर्च किए थे।

पीड़िता का कहना है कि विवाह के बाद ससुराल वालों ने उस पर पाबंदियां लगाना शुरू कर दीं। न तो पति के साथ कहीं बाहर जाने की अनुमति दी जाती और न ही घर में शांति से रहने दिया जाता। उसकी सास उसे घरेलू कामों के बहाने तंग करती। यहां तक कि एक बार केवल कमरे में मच्छरदानी न मिलने पर पति ने उससे मारपीट तक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button