उत्तर प्रदेशमहराजगंज

सरकारी नौकरी की मांग को लेकर टावर पर चढ़ी युवती, मचा हड़कंप

जन एक्सप्रेस /ठूठीबारी/महराजगंज।ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करदह में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती 33 हजार केवीए के निर्माणाधीन विद्युत टावर पर चढ़ गई। टावर की सबसे ऊंची चोटी पर युवती को चढ़ा देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर भारी संख्या में लोग इक्कठा हो गए। वही मामले सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस प्रशासन के काफी मान मनौवल के बाद किसी तरह लड़की को नीचे उतरवाया गया।

बिजली के निर्माणाधीन टावर पर चढ़ी युवती की पहचान करदह निवासी रिम्पा (21 वर्ष), पुत्री छोटेलाल गौतम के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और युवती को नीचे उतरने के लिए समझाने का प्रयास शुरू किया।
ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, युवती घरेलू कार्यों से असंतुष्ट थी और प्रशासन से सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रही थी। बताया गया कि युवती की शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल (10वीं पास) है। काफी देर तक चले समझाने-बुझाने के प्रयासों के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। गनीमत रही कि घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button