वायरल
त्योहारी बिक्री में छोटे शहरों का रहा बड़ा योगदान
ई-कॉमर्स मंचों की हाल की त्योहारी सीजन की बिक्री में छोटे शहरों का दबदबा रहा। इन शहरों से लगभग 24,000 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई, जो मूल्य के लिहाज से कुल बाजार हिस्सेदारी का लगभग 60 प्रतिशत है। ये आंकड़े दरअसल हाल ही में हुई त्योहारी ‘सेल’ के हैं, जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियों ने विभिन्न उत्पादों पर महत्वपूर्ण छूट की पेशकश की थी। सलाहकार कंपनी रेडसीर स्ट्रैटजी के अनुसार, ई-कॉमर्स कंपनियों की पिछले साल हुई त्योहारी सीजन की बिक्री में मूल्य के लिहाज से लगभग 50 प्रतिशत योगदान के साथ दूसरी श्रेणी और उससे अगली श्रेणी के शहरों का योगदान महानगरों और पहली श्रेणी के शहरों के बराबर था।