देश
गला भर आया, बहने लगे आंसू;
शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को हिमाचल में एक चुनाव सभा के दौरान बेहद भावुक हो गए। ना सिर्फ उनका गला भर आया, बल्कि कई बार आंसू भी पोछते नजर आए। किसी तरह उन्होंने अपनी बात पूरी की। अनुराग ठाकुर ने अपने पहले निर्वाचन क्षेत्र सुजानपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत और पिता प्रेम कुमार धूमल की हार के बाद पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के रुख का भी जिक्र किया।