:जौनपुरउत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

आपातकाल दिवस के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों

उनके आश्रितों को किया गया सम्मानित

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में 25 जून 2025 को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आपातकाल दिवस मनाया गया। जिसमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मा. मत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मा0 सदस्य विधान सभा परिषद श्री बृजेश सिंह, प्रिन्सु, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य संबंधित अधिकारी और लोकतंत्र सेनानी व उनके आश्रित उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मा0 अतिथिगणों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में आपातकाल पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया इसके अलावा सामूहिक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें लोकतंत्र की रक्षा और संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया गया। लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों को माला पहनकर, अंग वस्त्रम और घड़ी और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मा. मत्री जी ने कहा कि आपातकाल के दौरान देशवासियों को विभिन्न त्रासदी /विपत्तियों से जूझना पड़ा। आपातकाल दिवस मनाने का उददेश्य है कि आम जनता को इससे जुडी त्रासदी से अवगत कराना तथा आम जनमानस के अन्दर राष्ट्रीयता और एकता की भावना जागृत करना। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें इस बात का संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे।
मा0 सदस्य विधान सभा परिषद ने कहा कि आपातकाल के दौरान जिन लोगों ने अपनी आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कीमत पर देश को लोकतांत्रिक रास्ते पर बनाए रखा उनका योगदान अतुलनीय है उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों के साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में आम हम इस सभागार में आपातकाल की 50 वीं वर्षगाठ मना रहे है, यह न केवल आपात काल के स्मरण का अवसर है अपितु गहन चिन्तन और लोकतांत्रिक सैद्वांतिक मूल्यों की नयी प्रतिबद्वता का अवसर भी है।
इसी प्रकार पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणों ने आपाताकाल के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया तथा आपातकाल पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में राहुल और सविता पाठक के द्वारा देश भक्ति गीत गाया गया।
कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख के द्वारा किया गया।
इसी क्रम में सभी विकास खण्डों में भी आपातकाल दिवस मनाया गया।
इसके अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील तिवारी, विनीत शुक्ला पूर्व सैनिक अजीत पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, परियोजना निदेशक के के पाण्डेय, सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button