उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

आपका विधायक,आपके द्वार’ : खांडेदेव में सुनीं गई जनसमस्याएं, ‘गांव की शान’ में चार मेधावी हुए सम्मानित

सरोजनीनगर की जनता से संवाद तथा जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान प्राथमिकता : डॉ. राजेश्वर सिंह

जन एक्सप्रेस संवाददाता।

लखनऊ। डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। एक ओर जहां निरंतर चल रहे विकास कार्यों से सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प हो रहा है तो वहीं नियमित तौर पर लगाए जा रहे ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर में जनता की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है। साथ ही शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है।

रविवार को खांडेदेव में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की स्मृति में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों से सहजतापूर्वक संवाद किया गया, उनकी समस्याओं को सुना गया। इसमें ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान कुल 82 समस्याएं सामने आई जिसके त्वरित व प्रभावी निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा ग्रामीणों को विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया गया।

साथ ही ‘गांव की शान’ अभियान के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले गांव के 4 मेधावियों को सम्मानित किया गया। गांव की 2 मेधावी छात्राओं अंजली गौतम व मनीषा यादव तथा 2 मेधावी छात्रों संकल्प द्विवेदी व शमशेर सिंह को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य मेधावियों को सम्मानित करने के साथ-साथ अन्य छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इसके पश्चात ग्राम के बुजुर्ग महिला लीलावती को उनके घर जाकर अंगवस्त्र, श्रीमदभगवत गीता और सहयोग राशि भेंट स्वरूप प्रदान की। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह जनता से जुड़ने तथा उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। जनता से संवाद तथा जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान उनकी प्राथमिकता रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button