उत्तर प्रदेशपीलीभीतमौसम

बनवास बैराज से शारदा नदी में छोड़ा गया 1.37 लाख क्यूसेक पानी, बढ़ जलस्तर

अधीक्षण अभियंता ने कटान क्षेत्र पर पहुंचकर किया मौका मुआयना 

बनवास बैराज से शारदा नदी में छोड़ा गया 1.37 लाख क्यूसेक पानी, बढ़ जलस्तर

 

अधीक्षण अभियंता ने कटान क्षेत्र पर पहुंचकर किया मौका मुआयना

 

 

शारदा का जलस्तर बढ़ने से थम गया भूमि का कटान

जन एक्सप्रेस/संवाददाता

हजारा(पूरनपुर)।शारदा नदी में मंगलवार को लगभग 1 लाख 37 हजार क्यूसेक पानी बनबसा बैराज से छोड़े जाने पर शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। शारदा का जलस्तर बढ़ जाने से कटान फिलहाल थम गया है।बाढ़ खंड की ओर से बंबू कैरेट लगाने का काम किया जा रहा है। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य को देख आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से शारदा नदी में बनबसा बैराज से लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शारदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।जिस कारण राणा प्रताप नगर व नहरोसा के मध्य जिस स्थान पर जिओ ट्यूब शारदा में समा गए थे वहां फिलहाल अब भूमि कटान थम गया है। जहां-जहां जिओ ट्यूब कट गया था वहां बंबू कैरेट और रेत की बोरियां भरकर लगाने का काम जारी है।इधर मंगलवार को लखीमपुर खीरी से बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सिंह ने राणा प्रताप नगर व नहरोसा के मध्य बचाव कार्य स्थल पर पहुंचकर सभी प्वाइंटों को बारीकी से देखते हुए एवं जाल की मजबूती स्वयं चेक किया। कर्मचारियों को मजदूर बढ़ा कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने का निर्देश दिया है।उधर पहाड़ों पर हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण बनबसा बैराज से शारदा नदी में मंगलवार को लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे कटान भी थम गया है।मंडलीय कार्यालय बाढ़ खंड लखीमपुर खीरी से आये अधीक्षण अभियंता (एसी)धर्मेंद्र सिंह बाढ़ खंड, पीलीभीत अधिशासी अभियंता शैलेश कुमार, अभियंता दिलीप वर्मा,अजय कुमार नवागत एसडीओ मौके पर मौजूद रहे।

परकोपाइन में झाड़ झंखाड ना देख अधीक्षण अभियंता हुए नाराज

राणाप्रताप नगर व नहरो सा के मध्य परियोजना से पहले के लगे परकोपाइन में झाड़ियां ना देखकर अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सिंह मौके पर मौजूद अभियंताओं से पूछा तो कोई समुचित जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए झाड़ी भरवाने का निर्देश दिया है।

 जीओ यूट्यूब के ऊपर पशुओं को देख अधीक्षण अभियंता ने चरवाहों को लगाई फटकार

मंगलवार को शारदा नदी पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सिंह परियोजना के तहत लगाए गए जिओ ट्यूब पर पशुओं को चढ़ते देख मौके पर मौजूद चरवाहों को कड़ी फटकार लगाते हुए दोबारा पशु नदी के अंदर व जीओ यूट्यूब के ऊपर से निकालने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कराने की चेतावनी दी है।यहां बता दें कि पशु निकलने के कारण पशुओं के पैरों से जिओ ट्यूब कई जगह से फट गया है, तो वही नदी के किनारे बनाए गए डौला की मिट्टी भी पशुओं की खीर से कटकर बह जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button