कलश यात्रा के साथ 11 दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

जन एक्सप्रेस/बस्ती: हरैया के तपसी धाम कसैला में 11 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व गुरूवार को कलश यात्रा निकाली गयी। वृन्दावन धाम से आये कथा वाचक पूज्य स्वामी श्री भास्कर जी महाराज ने विधिविधान से पूजन-अर्चन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। तपसी धाम के किनारे मनोरमा तट पर पुरोहितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा तपसी धाम से होकर हाईवे के भदावल प्रट्रोल पम्प होकर भदावल व गोभिया गांव होकर तपसी धाम पहुंची । इस दौरान भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। मुख्य यजमान अमृता सिंह, दिग्विजय सिंह राना के साथ विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ,अखिलेश सिंह जिलाध्यक्ष बस्ती विहिम, तपसीधाम के महंथ जय बक्स दास,योगेन्द्र सिंह ,डा. राम नरेश सिंह मंजुल ,मनोज प्रजापति ,अभिषेक सिंह ,सौरभ चतुवैदी ,विवेक श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे I






