उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

जौनपुर रामजानकी मंदिर मार्ग पर छिड़ा विवाद, भुअनचन्द और जोगेश पर खड़न्जा उखाड़ने का आरोप

ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर की आस्था पर संकट

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रामदासपुर नेवादा में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने रामजानकी मंदिर तक जाने वाले खड़न्जा मार्ग पर विवाद गहराने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2002 में यह मार्ग तैयार हुआ था ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर तक आने-जाने में सहूलियत मिले।

ग्रामवासी रामधनी पुत्र बाबूराम ने जिलाधिकारी को पत्र देकर आरोप लगाया कि भुअनचन्द मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा और जोगेश पुत्र हरि मिश्रा बीते 2 अक्टूबर को एकजुट होकर मंदिर जाने वाले इस खड़न्जे को जबरन उखाड़ने लगे। विरोध करने पर भी वे नहीं माने, जिसके बाद पुलिस कंट्रोल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शान्ति बनाए रखने की हिदायत दी।

इस प्रकरण को लेकर रामधनी, विनोद कुमार यादव, सूबेदार प्रजापति, पिंटू यादव, सुनील प्रजापति, मनोज मौर्य, धर्मेंद्र समेत कई ग्रामवासी एकजुट हुए और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग वर्षों से धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा है और इसके साथ छेड़छाड़ अस्वीकार्य है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि खड़न्जे को सुरक्षित रखा जाए और उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button