उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
जौनपुर: तालाब में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के भदराव गांव में बुधवार शाम लापता हुआ 11 वर्षीय सिंघम सिंह पुत्र अनिल सिंह गुरुवार को तालाब में मृत मिला। बच्चा रोज़ाना गांव के प्राइमरी स्कूल और मंदिर के पास खेलता था। परिजन और ग्रामीण रातभर तलाश करते रहे, सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हुई। पुलिस ने ननिहाल भदोही तक छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में तालाब में खोजबीन के दौरान उसका शव मिला। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।






