फुट ओवर ब्रिज टूटा, बड़ा हादसा टला
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर रतापुर चौराहे के पास गिरा ब्रिज का आधा हिस्सा, जांच शुरू

जन एक्सप्रेस लखनऊ/रायबरेली : लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब रतापुर चौराहे के पास बना फुट ओवर ब्रिज का आधा हिस्सा अचानक टूटकर सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही कि घटना के समय उस जगह से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना भारी जनहानि हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्रिज के गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और सड़क से मलबा हटवाने का कार्य शुरू करवाया।
2019 में हुआ था निर्माण, सुरक्षा पर उठे सवाल
गौरतलब है कि यह फुट ओवर ब्रिज 2019 में एनएचएआई द्वारा बनाया गया था, ताकि पास के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर सकें। रोज़ाना इस हाईवे से 10 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं, जिससे यहां ओवर ब्रिज की जरूरत महसूस की गई थी।
अभी तक नहीं पता चला कारण, एनएचएआई करेगा जांच
फिलहाल ब्रिज गिरने के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन ने एनएचएआई को सूचना दे दी है और संबंधित तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की तकनीकी जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।
फिर से चालू होगा ब्रिज या बनेगा नया? निर्णय जल्द
एनएचएआई और जिला प्रशासन के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि मौजूदा ब्रिज की मरम्मत करके उसे दोबारा खोला जाए या पूरी तरह नया ब्रिज बनाया जाए।






