उत्तर प्रदेशबाराबंकी

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 15 अगस्त , स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को किया गया सम्मानित

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

मसौली-बाराबंकी। क्षेत्र मे 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरकारी , अर्धसरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, पंचायत भवनो एव् प्रतिष्ठानो पर झंडारोहण किया गया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत देवकलिया मे ब्लाक प्रमुख रईस आलम एव खण्ड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र एव पौत्र का माला पहनाकर सम्मान किया। ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक रईस आलम एव खण्ड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा ने झंडारोहण कर क्षेत्रवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस मौक़े पर जेई आरईएस प्रमोद कुमार गौतम, एडीओ पंचायत जानकीराम, ज्योति यादव, अनिल दुबे, प्रदीप कुमार वाजपेई, शरीफ अहमद सहित समस्त ब्लाककर्मी मौजूद रहे। थाना मुख्यालय पर थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने झंडारोहण किया तथा सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ तिरंगे को सलामी दी। सीएचसी बड़ागांव पर अधीक्षक डा संजीव कुमार, बी आर सी भवन पर बीईओ संजय कुमार शुक्ला, परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ सुलेखा यादव, यूनिवर्सल एकेडमी मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, गुरुकुल कम्प्यूटर एकादमी में शकील सिद्दीकी एवं सोहित वर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मे वार्डन विभा मिश्रा, पंचायत भवन बड़ागांव मे ग्राम प्रधान नूर फातिमा, शहाबपुर पंचायत भवन एवं शिक्षण संस्थानों में प्रधान प्रतिनिधि हाजी अनीस अफज़ाल अंसारी ने ध्वजारोहण किया ,रहरामऊ मे प्रधान उर्मिला वर्मा, दादरा मे ग्राम प्रधान मुबीन सिकंदर, चंदवारा मे प्रधान रमेश जयसवाल, पप्पू जयसवाल सहित समस्त शैक्षिक संस्थानों पर झंडा रोहण किया गया।

 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों का हुआ सम्मान

ग्राम पंचायत देवकलिया मे स्वतंत्रता आंदोलन मे बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले रामेश्वर पुत्र रामभरोसे, रामेश्वर पुत्र लाल शाह, रामेश्वर पुत्र हीरालाल ,रामनरायण पुत्र महावीर नाम की लगी शीला फलकम पट्टीका का लोकार्पण ब्लाक प्रमुख रईस आलम , खण्ड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा, ग्राम प्रधान विजय कुमार वर्मा , पंचायत सचिव जैसराम ने किया तथा आजादी के योद्धाओ के पुत्र नवलकिशोर व पौत्र संतोष कुमार का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा तिरंगा रैली निकाली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button