तिलोई में धड़ल्ले से जारी है अवैध मिट्टी खनन, प्रशासन मौन!

जन एक्सप्रेस/तिलोई/अमेठी: तहसील तिलोई के थाना मोहनगंज क्षेत्र के शिवपुर गांव में अवैध मिट्टी खनन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-रात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए बड़े पैमाने पर मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।
प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद इस अवैध कारोबार पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों पर लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि जल स्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं। मिट्टी कटाव बढ़ने से आसपास की कृषि भूमि को भी क्षति पहुंच रही है।
संबंधित विभागों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से इस अवैध खनन को तुरंत रोकने की मांग की है। ऐसे में देखना योग्य बात ये है कि क्या प्रशासन इस पर कोई सख़्त कार्यवाही करता है या नहीं?






