उत्तर प्रदेशलखनऊ

171 साल पुरानी रजिस्टर्ड डाक सेवा आज से बंद, अब केवल स्पीड पोस्ट से ही होगी बुकिंग

डिजिटल युग में उपयोग में भारी गिरावट के चलते लिया गया फैसला, स्पीड पोस्ट से तेजी तो होगी, लेकिन खर्च भी बढ़ेगा

जन एक्सप्रेस / लखनऊ :  डाक विभाग ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 1 अक्टूबर 2025 से रजिस्टर्ड डाक सेवा को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। अब डाक की बुकिंग केवल स्पीड पोस्ट सेवा के तहत ही की जाएगी। 171 साल पुरानी इस सेवा को डिजिटल युग में घटते उपयोग के चलते बंद किया गया है।

स्पीड पोस्ट सेवा में विलय:
रजिस्टर्ड डाक को अब स्पीड पोस्ट में समाहित कर दिया गया है। हालांकि, इस नई व्यवस्था में उपभोक्ताओं को अब अधिक शुल्क देना होगा, लेकिन बदले में तेजी से डाक गंतव्य तक पहुँचेगी, क्योंकि इसे अब हवाई मार्ग से भेजा जाएगा। कितना बढ़ेगा खर्च?

सेवा शुल्क विवरण

रजिस्टर्ड डाक ₹22 ₹17 रजिस्ट्रेशन + ₹5 प्रति 20 ग्राम
स्पीड पोस्ट ₹41.30 से शुरू 20-50 ग्राम तक, 200 किमी दूरी के लिए

स्पीड पोस्ट का शुल्क वजन और दूरी के अनुसार लगातार बढ़ता है।

गोपनीयता भी बरकरार:

डाक विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्पीड पोस्ट में अब प्राप्तकर्ता के नाम का कॉलम शामिल किया गया है, जिससे गोपनीय डाक भेजने की सुविधा बनी रहेगी।

अधिकारियों का क्या कहना है?

“एक अक्तूबर से रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग बंद कर दी गई है। अब यह सेवा स्पीड पोस्ट में विलय हो चुकी है, जिससे कम समय में डाक पहुँचेगी।”
– सचिन चौबे, प्रवर अधीक्षक, डाकघर लखनऊ मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button