उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखनऊहादसा
लखनऊ में ऑल टाइम फिटनेस जिम में आग लगी, 2 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में जिम में आग लग गई। जिम से धुआं निकलते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है।
गोमतीनगर विस्तार खरगापुर में बुधवार करीब 2 बजे एक जिम में आग लग गई। घटना के वक्त जिम बंद था। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग ने विकराल रूप ले लिया है। दमकल कर्मियों ने बताया कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है, जो राहत की बात है। आग लगने के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इस घटना के कारण इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।