अपराधउत्तर प्रदेशगाजियाबादराज्य खबरें

स्पा की आड़ में देह व्यापार , संचालिका समेत 2 युवक गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/ शैलेश पांडेय/ गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन इलाके के कौशांबी थानांतर्गत वैशाली इलाके में स्थित शॉप्रिक्स मॉल में ग्रीन वैली स्पा के नाम से संचालित व्यवसायिक स्थल में मसाज के नाम पर देह व्यापार का गंदा खेल खेला जा रहा था। जिसके खिलाफ गुप्त सूचना पर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापा मारकर अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने मौके से देह व्यापार के धंधे शामिल चार महिलाओं को रेस्क्यू कराने के साथ मौके से स्पा संचालिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रेस्क्यू की गई महिलाओं ने मजबूरी और धमकी देकर जबरिया गलत कार्य कराने का आरोप संचालिका पर लगाया है । एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा एक महिला के द्वारा कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके से अनैतिक देह व्यापार में लिप्त अरुण कुमार पुत्र राजू प्रकाश निवासी भोपुरा और शशिकांत पुत्र बिसंबर दास निवासी डिजायर रेजीडेंसी, इंदिरापुरम के साथ ही स्पा संचालिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक रजिस्टर, एक डायरी, एक मैन्यू कार्ड, एक क्यूआर कोड स्केनर और देह व्यापार में प्रयोग की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

महिलाओं लालच देकर फंसाया जाता था
एसीपी श्री सिंह ने बताया कि गलत कार्य की जानकारी की सूचना पुलिस को मिली जिसके आधार पर देर रात वैशाली सेक्टर-चार स्थित शॉप्रिक्स मॉल में प्रथम तल पर संचालित ग्रीन वैली स्पा सेन्टर में छापा मारा गया। यहां भोली भाली गरीब महिलाओं को काम का लालच देकर लाया जाता था और फिर उनसे देह व्यापार कराया जाता था। मौके से चार पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। गिरफ्तार किए गए अरुण, शशिकांत और पीड़ित महिलाओं ने बताया कि महिला संचालिका अनैतिक देह व्यापार कराकर ग्राहकों से पैसे लिये जाते हैं, उनमें से कुछ पैसे महिला को भी दिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button