सत्यप्रेमी नगर स्थित मकान से 2100 लीटर एक्सपायर हैंड सेनीटाइजर हुआ बरामद

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिला औषधि निरीक्षक ने बुधवार को शहर के एक मकान से 6 लाख रुपये की कीमत का 21 सौ लीटर एस्पायर हैंड सैनिटाइजर बरामद किया है। मामले में जिला औषधि निरीक्षक से एक शिकायत की गई थी कि निबलेट स्कूल के पास सत्यप्रेमी नगर स्थित पदमा गुप्ता के मकान में विमांशु गुप्ता अवैध रूप से हैंड सैनिटाइजर एवं सर्जिकल आइटम का भंडारण कर विक्रय कर रहे है। उक्त शिकायत की जांच के लिए बुधवार को जिला औषधि निरीक्षक सीमा सिंह नगर कोतवाली टीम के साथ सत्यप्रेमी नगर स्थित पदमा गुप्ता के मकान पर छापा मारा। जहां मौके पर मकान के प्रथम तल पर भारी मात्रा में 21 सौ लीटर हैंड सैनिटाइजर भंडारित पाए गए। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये है। जिसके बाद जिला औषधि निरीक्षक ने विमांशु गुप्ता से उक्त माल की खरीदारी अभिलेख मांगे। जिस पर विमांशु ने सैनिटाइजर की खरीद में शंकर कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर फर्म के नाम बताया। लेकिन वह सैनिटाइजर से जुड़ा क्रय-विक्रय के कोई अभिलेख दिखा नहीं पाया। जिस पर जिला औषधि निरीक्षक ने पकड़े गए हैंड सैनिटाइजर को जप्त कर लिया। और विमांशु को उक्त माल से जुड़े क्रय विक्रय के अभिलेखों को एक सप्ताह के अंदर विभाग में दिए जाने के निर्देश दिए।






