आबकारी विभाग और एसएसबी की कार्रवाई में अवैध कच्ची शराब समेत 2200 किलो लहन नष्ट

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: महराजगंज निचलौल आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर वैभव कुमार यादव नेतृत्व में 22वीं वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र ग्राम डोमा और चरभरिया में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की और लहन को नष्ट किया।
जानकारी के मुताबिक 22वीं बटालियन के एसएसबी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोमा के दो स्थलों पर छापेमारी कर 30 लीटर और 32 लीटर, कुल 62 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इसके साथ ही लगभग 700 किलोग्राम और 900 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसी क्रम में ग्राम चरभरिया में की गई कार्रवाई के दौरान 18 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा 600 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। इस प्रकार कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई और 2200 किलोग्राम लहन को नष्ट किया है।
जन एक्सप्रेस संवाददाता को इंस्पेक्टर वैभव कुमार यादव ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में लिप्त लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।






