उत्तर प्रदेशबलरामपुर

महाराणा प्रताप जनजाति छात्रावास में 25 नए छात्रों ने किया विद्या आरंभ

हवन पूजन के साथ किया गया शुभारंभ

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने 20 जुलाई को बताया कि वर्तमान वर्ष छात्रावास में 25 छात्रों को प्रवेश मिला है। बलरामपुर जनपद के लोग इन छात्रों की शिक्षा और आवास की व्यवस्था का दायित्व संभालेंगे। जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश पाहवा ने जनजाति के बच्चों की सहायता को मानवीय कर्तव्य बताया। संस्था मंत्री इंद्रभूषण जायसवाल ने इसे सभी भारतीयों का पुनीत कर्तव्य करार दिया। उन्होंने वनवासी छात्रों के लिए सहयोग प्रदान करने वाले दानवीरों का आभार प्रकट करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पायनियर पब्लिक इंटर कॉलेज के निदेशक एमपी तिवारी ने छात्रों से संवाद कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम में संस्था कोषाध्यक्ष मंगल बाबू, कार्यवाहक अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल, जय सिंह और दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए । भाजपा महिला उपाध्यक्ष पिंकी सिंह उर्फ अद्या सिंह ने निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में विभाग संगठन मंत्री सचिन ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button