फर्जी ग्राहक बनकर दुकानदार से हड़पे 3 हजार

जन एक्सप्रेस / जौनपुर : जौकाबाद गांव के मोड़ पर संचालित एक बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदार को ठगबाज ने ग्राहक बन फोन पर झांसे में लेकर मोबाइल नंबर पर तीन हजार मंगा लिया ठगी के शिकार दुकानदार ने फोन नंबर के आधार पर थाने में तहरीर दिया है जांच में यह नंबर एक मिनी बैंक संचालक का निकला
बुधवार को दुकानदार संतोष कुमार सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात ब्यक्ति का फोन आया उसने अपना नाम संदीप व निवासी पिलकिछा बताया कहा कि आप मेरे घर एक ट्राली बालू और दस बोरी सीमेंट भेज दीजिए सामान उतरते ही पैसा चुकता कर दूंगा संतोष ने कहा कि एक घंटे में भेज रहे हैं। कुछ देर बाद फिर उसने फोन कर कहा कि मैं घर पर ही कुछ समस्या में हूं आप हमारे नंबर पर तीन हजार रुपए भी भेज दीजिए सामान के साथ यह पैसा भी आपको नकद दे दूंगा संतोष ने उसके मोबाइल नंबर पर पैसे भी भेज दिया बालू सीमेंट लोड होने के बाद संतोष उसके नंबर पर फोन करने लगा तो उधर से बताया गया कि यह नंबर खुदौली में संचालित एक मिनी शाखा का है फोन करने वाला पैसे हमारे नंबर पर ही मंगाया था वह हमसे नकद तीन हजार लेकर यहां से चला गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी हमारे पास है पुलिस घटना की छानबीन कर रही है






