उत्तर प्रदेश

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया केशव प्रसाद मौर्य का जन्मदिन

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संघर्ष के पर्याय हैं। उन्होंने जीवन पर्यंत समाज की सेवा की और सदा ही संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता की भाँति कार्य करना ही उनकी लोकप्रियता का सशक्त कारण है। वह सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और कार्यकर्ताओं से प्रेमपूर्वक बात करते हुए उन्हें पूरा सम्मान और स्नेह भी देते हैं।

यह बातें वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद पवन श्रीवास्तव ने रविवार को कटघर स्थित समया माई मंदिर पर केशव प्रसाद मौर्य का जन्मदिन मनाते हुए कही। उन्होंने बताया कि सिराथू में 7 मई 1969 को जन्मे पले बढ़े और प्रयागराज ही उनकी कर्मभूमि रही। इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य का जन्मदिन हवन पूजन, ढोल ताशे पर नृत्य एवं प्रसाद वितरण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडित विष्णु पांडे के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोचार द्वारा हवन पूजन सम्पन्न हुआ।

पवन श्रीवास्तव बतौर मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हो हवन पूजन करते हुए ईश्वर से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को निरोग रखते हुए, राजनीतिक क्षेत्र मे शिखर पर पहुंचने की कामना की। उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, गौरीश आहूजा, राजीव टंडन, कृष्ण मुरारी, विनोद सोनकर, शुभेंदु श्रीवास्तव, निखिल केसरवानी, भरत केसरवानी, गोलू श्रीवास्तव, हिमांशु सोनकर, अंकित सोनकर, सुमित सोनकर, संदीप चौहान, कुशाग्र श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button