उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में महिला समेत 4 घायल

जन एक्सप्रेस/सुइथाकला: जौनपुर सरपतहां थाना क्षेत्र के अमारी गांव में रविवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कहासुनी के दौरान लाठी-डंडे चलने से दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में कमला पत्नी बाबूराम, सुमन पत्नी संतोष, संतोष पुत्र बाबूराम और रामसुभिख पुत्र हंसराज शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी का उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। पीड़ित द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।






