लखनऊ
आईटीआई के रोजगार कार्यक्रम में 438 युवाओं को मिला रोजगार

लखनऊ । राजकींय आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि आईटीआई परिसर में सोमवार को रोजगार दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें 438 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया गया। इस अवसर पर देश के छोटी बड़ी आठ कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने बताया कि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 936 अभ्यर्थियों का पहुंचना हुआ था, जिसमें कम्पनियों के साक्षत्कार में पहले दो सौ और बाद में दो सौ अड़तीस कुल 438 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 13 हजार से 22 हजार रुपये तक प्रतिमाह देय होगा। इसके अलावा कम्पनियों की ओर से अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी। आज की तरह ही 31 जुलाई को फिर से रोजगार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।






