कुख्यात गौ तस्कर बाईक समेत गिरफ्तार, 49 किलो गौ मांस बरामद
शाहगंज में मांस की सप्लाई देने जा रहा था तस्कर

जन एक्सप्रेस/ खेतासराय: जौनपुर गौ तस्करी पर लगे सख्त प्रतिबंध के बावजूद शाहगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गो तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का खेतासराय पुलिस टीम ने बुधवार को खुलासा किया है।
पुलिस ने इस दौरान बाइक पर रखे गौ मांस और बाइक को भी बरामद कर लिया। जबकि तस्कर का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया । हालांकि उसकी पहचान हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ कुख्यात अपराधियों की तलाश में जुटे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्वांचल का कुख्यात गौ तस्कर बाइक से गौ मांस लेकर शाहगंज में सप्लाई देने जा रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ बादशाही नहर पुलिया मनेछा से अभियुक्त गणो को घेर कर पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक इमरान अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी मनेछा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर मौके पर पकड़ लिया गया।
जबकि बाईक पर पीछे बैठा व्यक्ति कूद कर भागने लगा जिसको दौडाकर पकड़ने का प्रयास किया गया ।
लेकिन तमाम घेराबंदी के बाद भी वह भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी श्री राय ने बताया कि भागने वाले गौ तस्कर की पहचान मोहम्मद इजहार पुत्र इकबाल निवासी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज जिला जौनपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार गौ तस्कर की तलाशी के बाद उसके पास सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल नम्बर यूपी 62 बीएन 6092 पर लदा 49 किलोग्राम गौ मांस बरामद हुआ है।
पुलिस में अभियुक्त के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिए गए
ये रहे गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल
खेतासराय। कुख्यात तस्कर तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय के साथ उप निरीक्षक कपिल देव, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, संदीप सिंह, दिनेश यादव, बृजेश मिश्रा मुख्य रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने खेतासराय पुलिस के इस गुड वर्क पर शाबाशी दी है।






