जांच करने जा रही क्राईम ब्रांच की बोलेरो बुन्देलखण्ड एक्स्प्रेस वे पर ट्रैक्टर

जन एक्सप्रेस /हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के राठ के धनौरी गाँव के पास बुन्देलखण्ड एक्स्प्रेस वे पर क्राइम ब्रांच गुड़गांव, हरियाणा पुलिस टीम की बुलेरो एच आर 26 जीवी-6493 जो किसी मामले की जांच के लिये दूसरे जिले में जा रही थी, ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर हुई दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। जबकि हादसे में झज्जर निवासी 45 वर्षीय एस आई संजय कुमार पुत्र करतार सिंह, जबकि झज्जर निवासी 25 वर्षीय कांस्टेबल अमित पुत्र खजान सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि टीम में मौजूद दूसरे एस आई इंद्रजीत जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिये सीएससी राठ लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वही हरियाणा निवासी 41 वर्षीय हेड कांस्टेबल राजेश पुत्र सहजराम को भी कुछ चोटें आई हैं। वही हेड कांस्टेबल राजेश ने बताया कि वो क्राइम ब्रांच गुड़गांव, हरियाणा में तैनात हैं, गुड़गांव क्राईम ब्रांच की टीम एक मामले की जांच के लिये दूसरे जिले की तरफ बुन्देलखण्ड एक्स्प्रेस वे से होते जा रहे थे, तभी हमीरपुर राठ कोतवाली क्षेत्र के घनौरी के पास बुन्देलखण्ड एक्स्प्रेस वे पर उनकी बुलेरो की एक ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार भिड़ंत होने के बाद ये दर्दनाक हादसा हो गया। वही हादसे की जानकारी मिलते ही राठ पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हादसे का शिकार हुई बुलेरो में फंसे जख्मियों को गांव वालों की मदद से निकाल कर इलाज के लिये स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जबकि हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर कोतवाली की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है। वही हादसे में जान गंवाने वाले गुड़गांव पुलिस के दोनों जवानों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।






