अमेठीउत्तर प्रदेश

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: एम्बुलेंस की भीषण टक्कर में 5 की मौत

जन एक्सप्रेस/अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। हरियाणा से शव लेकर बिहार जा रही एक एम्बुलेंस की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

एम्बुलेंस में सवार थे 6 लोग, पांच की मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस हरियाणा से एक शव को लेकर बिहार जा रही थी। इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किसी अज्ञात वाहन से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। एम्बुलेंस में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। छठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

शव वाहन बना खुद दुर्घटना का शिकार, मंजर देख कांप उठे लोग

इस हृदयविदारक हादसे में जहां एम्बुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं शव सहित परिवार के अन्य सदस्यों की मौत ने ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात भी बाधित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button